क्या आपको पता है कि मरने से पहले आपके दिमाग में कैसे-कैसे विचार आते हैं? 87 वर्ष के आदमी की मौत के दौरान गलती से वैज्ञानिकों ने उसके दिमाग की रिकॉर्डिंग कर ली, जिससे इस बात का पता चला कि वो क्या सोच रहा है. जानते हैं इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर और वैज्ञानिक!
मरने से ठीक पहले यह सोच रहा होता है हमारा दिमाग? Amazing facts in Hindi
-
आखिर मरने से पहले क्या सोचता है इंसानी दिमाग?
-
एक व्यक्ति जब मरने के करीब होता है या मरने ही वाला होता है तो उसके दिमाग में क्या विचार चलते हैं?
-
क्या हमारे धार्मिक ग्रंथ जो कहते हैं वह वाकई सही है?
-
और वैज्ञानिकों ने क्या खुलासा किया है इसके बारे में?
तो जानेंगे विस्तार से इन सभी तथ्यों के बारे में तो इसलिए इस लेख को अंतत जरूर पढ़ें!
Marne ke pahale kya Sochta Hai Insan dimag by Anjan facts
दोस्तों हमारे बुजुर्गों और कई धार्मिक किताबों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि, जब इंसान मरने के करीब होता है या मरने ही वाला होता है तो वह अपनी जिंदगी की अच्छे पलों को याद करने लगता है यदि वह अपने जीवन में अच्छे कर्म किया हो तो, लेकिन अगर वह व्यक्ति अपने जीवन में ज्यादा बुरे कर्म किया हो तो वह बुरे पलों को याद करता है, लेकिन यह तथ्य विज्ञान से सिद्ध नहीं थी.
ऐसे में कई लोग इस बात को मानते हैं तो वहीं पर कई लोग इसे नहीं मानते हैं लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही के वैज्ञानिक रिसर्च के मुताबिक वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि ‘आखिर मरने से ठीक पहले इंसानी दिमाग में क्या विचार चलते हैं?‘ या ‘इंसानी दिमाग किस प्रकार के एक्टिविटी को करता है?’
दोस्तों आज से पहले कोई नहीं जानता था कि आखिर मरने के कुछ पल पहले इंसान का दिमाग क्या सोचता है या दिमाग किस प्रकार की प्रक्रिया को अंजाम देता है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसका जवाब पता कर लिया है.
Current Amazing Facts in Hindi
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व में पहली बार ऐसा हुआ है की, वैज्ञानिकों ने किसी मरने वाले व्यक्ति के दिमाग का रिकॉर्डिंग किया है और दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि दरअसल यह रिसर्च, घटना या रिकॉर्डिंग गलती से हुआ था
The Sun के रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि, यह रिकॉर्डिंग एक 87 साल के बुजुर्ग की है जिसे मिर्गी की बीमारी थी. बुजुर्ग का इलाज एक हॉस्पिटल में चल रहा था, इलाज के लिए EEG मशीन यानी कि इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम का उपयोग किया गया था.
दोस्तों जब बुजुर्ग का इलाज चल रहा था तो उस दौरान उस बुजुर्गों को अचानक हार्ट अटैक यानी कि दिल का दौरा आ गया जिसकी वजह से उस बुजुर्ग की मौत हो गई लेकिन चुकी मशीन बुजुर्ग के दिमाग से पहले से ही जुड़ा हुआ था, इसलिए उस बुजुर्ग के मरने के 15 मिनट के पहले की सभी दिमागी प्रक्रियाओं की रिकॉर्डिंग हो गई थी.
और बाद में वैज्ञानिकों ने इस रिकॉर्डिंग के सैंपल को अलग-अलग दिमागी प्रक्रियाओं के सैंपल के साथ मैच कराया और यह निष्कर्ष निकाला कि बुजुर्ग मरने से पहले अपने जीवन के अच्छे पलों को याद कर रहा था.
Amazing Facts in Hindi About Science
और दोस्तों, मौत के 30 सेकंड पहले बुजुर्ग की हार्टबीट बहुत तेजी के साथ बढ़ने लगी थी इसी दौरान वैज्ञानिकों ने एक अलग ही Wave कैप्चर किया जिसको वैज्ञानिकों ने Gamma oscillation कहा.
:- रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने यह दावा किया कि मरने के पहले इंसान अपने सबसे अच्छे पलों को याद करता है.
डॉक्टर की राय ( Doctor’s Opeanion)
दोस्तों न्यूरो एवं पेन केयर क्लिनिक गुड़गांव के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर भूपेश कुमार के अनुसार यह बताया गया कि जब मरीज की मौत हुई तो सबसे ज्यादा ‘Gamma Wave’ एक्टिव हुई थी. लेकिन साथ में Beta Wave भी एक्टिव हुई, तब मरीज को एंजायटी होने लगी उसके बाद अल्फा थीटा भी एक्टिव हुए और जैसे ही मरीज की Delta Wave एक्टिव तो वह गहरी नींद में चला गया. और चुकी मरीज की Gamma Wave ज्यादा एक्टिव हुई थी. इसलिए वह अपने जिंदगी के अच्छी यादों को याद करने लगा.
शोध क्या कहता है? (According to Research)
दोस्तों ले लुइस जैमर विश्वविद्यालय के न्यूरो सर्जन डॉक्टर अजमत जैमर के एक शोध में यह पता चला कि आखरी स्थिति में इंसान सपने देखने की स्थिति में पहुंच जाता है और दोस्तों हैरानी की बात तो यह है कि उस समय हमारा शरीर कार्य करना बंद कर देता है लेकिन हमारा दिमाग काम कर रहा होता है.
इसलिए दोस्तों हमें अपने जीवन में अच्छे कर्म करना अभी से शुरू कर देना चाहिए ताकि मरते समय हम अच्छे पलों को याद कर सके. क्योंकि अगर हम अच्छे कर्म के बजाय बुरे कर्म करेंगे तो मरते समय हम बुरे पलों को ही याद कर सकेंगे
इसे दोस्तों यह भी सिद्ध होता है कि हमारे धार्मिक ग्रंथ और बुजुर्गों ने जो बातें कही है वह कहीं ना कहीं सच है और इसलिए हमें अपने धार्मिक ग्रंथों और बुजुर्गों की बातों को नजरअंदाज नहीं चाहिए और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को अपने जीवन में उभारने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि प्राकृतिक कामयाबी और खुशी उसी में है.
साथ ही दोस्तों हमारा कल्चर भी एक चिंता का विषय बनता जा रहा है. क्योंकि धीरे-धीरे हमारा समाज दूसरे देशों की परंपराओं को अपना रहा है और अपने देश के सर्वश्रेष्ठ कल्चर को छोड़ता जा रहा है जो कि, हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और परंपरा के लिए बहुत ही घातक है. इसलिए हमें अपने जिंदगी के उद्देश्य और अपनी परंपरा को पहचानना होगा ताकि देश की तरक्की के लिए हम अपना योगदान दे सके.
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको “मरने से ठीक पहले यह सोच रहा होता है हमारा दिमाग amazing facts in hindi” की जानकारी आपको पसंद आई होगी। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट पर हम ने आपके लिए बहुत से शिक्षाप्रद कॉन्टिनेंट् शेयर किया है जैसे : Life Changing Stories, Interesting Facts, Motivational Quotes and more… तो यदि आप इसे जानने में रुचि रखते हैं, तो आप दिए गए बेल आइकन पर क्लिक करके हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ ही हमने ऐसी बहुत सी इनफॉर्मेटिव पोस्ट पहले से ही इस वेबसाइट पर पब्लिक किया है. जिसे आप होम पेज पर जा सकते हैं! साथ ही इस कहानी से जुड़े आपका कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
और भी कहानियां पढ़ें:-
जिंदगी की कीमत। एक प्रेरणादायक कहानी | motivational short hindi story
लहर की सीख | Best motivational moral story | best life changing short moral story
महान बनना है तो जोड़ना सीखो तोड़ना नहीं | Best short inspiring moral story in hindi
मौका बार बार नहीं आता | Best life changing motivational story in Hindi
आइए मिलिए Md Sarfraj से, हमारे साइंस, फैक्ट्स, कहानी एडिटर और कंटेंट राइटर से। उन्हें साइंस से काफी ज्यादा लगाव है और रोचक कंटेंट बनाने की आदत है, जिससे हमारे पाठकों को सही और जानकारीपूर्ण जानकारी मिलती है। चाहे आप रोचक साइंस तथ्यों की तलाश में हों या कहानियों के जादू में खो जाना चाहते हों, सरफराज आपकी सेवा में हमेशा तैयार हैं।
उनकी लेखनी से साइंस के जटिल विषयों को समझना बहुत आसान हो जाता है। तो बस, तैयार हो जाइए और सरफराज के साथ साइंस की दुनिया में एक रोमांचक यात्रा पर निकल जाइए।