दही से फेसियल कैसे करें?-20 मीनट में मिलेगा पार्लर से भी ज्यादा नेचुरल ग्लो | Dahi se facial kaise karen? [2023]

Share

Dahi se facial kaise karen:आज के इस दौर में हर कोई गोरा और खूबसूरत दिखना चाहता है, जिसके के वजह से न जाने कितने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स अपने खूबसूरती और गोरापन के लिये इस्तेमाल करते है, लेकिन ये सभी प्रोडक्ट्स जब उनके खूबसूती मे चार चाँद नहीं लगा पाते और अंत मे उन्हे पार्लर के चक्कर लगाने पडते है.

Dahi se facial kaise karen
Dahi se facial kaise karen

दहि से फेसियल कैसे करें-Dahi se facial kaise karen

जिससे की उनका काफी सारा पैसा और कीमती समय बर्बाद हो जाता है ,इसी बातो को ध्यान मे रखते हुए Anjanfacts की तरफ से हम आपके लिए आसान तथा कम खर्च मे दहि से फेसियल कैसे करे Step by Step उपाए लाये है जिससे की आपके चेहरे की खूबसूरती और गोरापन बढ़ सके तथा आपका कीमती समय और पैसा बर्बाद होने से बच सके!

इस फेसिअल में आपको सिर्फ दही+बेसन +कौफ़ी पावडर +चन्दन पावडर चाहिए. इस फेसिअल की प्रक्रिया को 4 आसन स्टेपों मे कर सकतें हैं. और और इस फेसिअल से आप अपने चेहरे पर निकले दाग धब्बे तथा छोटे-छोटे अन्य कील मुहासों से छुटकारा पा सकते है. साथ ही |

आपके जानकारी के लिए बता दे की दहि एक Natural पदार्थ है जिसमे विटामिन सी पाया जाता है तथा इसको सदियो से फेसियल के लिए इस्तेमाल किया जाता है दहि मे मौजूद लैक्टिक एसिड आपके चेहरे के स्किन को काफी सारे फायदे पहुँचाते है जैसे:

  • डेड सेल्स स्कीन को निखारना,
  • स्किन को मास्चोराइज करना,
  • स्किन के रिंकल्स तथा एजिंक की समस्याओ से दूर करना

तो चलिए जानते है की दहि से फेसियल कैसे करे आसान step के बारे मे जो नीचे दिये गए

क्लिजिंग

फेशियल करने की प्रक्रिया में सबसे पहला स्टेप क्लिजिंग होता है, इसको करने के लिए आपके पास दही होना जरूरी है उस दहि को अपने हल्के हाथो से पूरे फ़ेस पर लगाए, तथा अच्छे से सर्कुलर मोसन मे 2 मिनट तक मसाज करे और उसको कुछ समय रखने के बाद उसको नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ करे, इससे आपके चेहरे पर लगे धूल मिट्टी हट जाएगे और आपका चेहरा पहले से साफ दिखने लगेगा.

स्क्र्बिंग

फेसियल करने की प्रक्रिया मे दूसरा स्टेप स्क्र्बिंग होता है, जिसको करने के लिए दो चम्मच दहि तथा आधे चम्मच कॉफी पाउडर को एक बाउल मे अच्छे से मिला ले उसके बाद चेहरे पर तैयार किए गए पेस्ट को हल्के हाथो से 2 से 3 मिनट मिलाये, तथा कुछ समय बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर ले जिससे की आपके चेहरे पर पहले से फ्रेश और ग्लो दिखने लगेगा .

मसाज

फेसियल करने की प्रक्रिया मे तीसरा स्टेप मसाज होता है, जिसको करने के लिए आप को दही में जैतून या बदाम का तेल मिक्स करके तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, मसाज करना काफी जरूरतमंद होती है जिससे कि आपके ब्लड सर्कुलर बेहतर और आपके स्किन प्रॉब्लम में भी राहत दिलाता है .

फेस पैक

फेशियल की प्रक्रिया में फेस पैक चौथा स्टेप है, (Dahi se facial kaise karen?) जिसको करने के लिए आपको एक कटोरे में दो चम्मच दही+एक चम्मच बेसन पाउडर+एक चम्मच चंदन पाउडर को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लेना है, और तैयार किए गए पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें इसको सूखने के बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें जिससे की आपके चेहरे को सॉफ्टनेस तथा प्राकृतिक निखार दिखने लगेगा.

दही से फेशियल करने का तरीका?

आपके लिए आसान तथा कम खर्च मे घर बैठे दहि से फेसियल करने की Step By Step उपाए लाये है जिससे की आपके चेहरे की खूबसूरती और गोरापन बढ़ सके तथा आपकी कीमती समय और पैसा बर्बाद होने से बच सके, ऊपर बताए गए Step को follow कर आप घर बैठे आसानी से फेसियल कर सकते है।

चेहरे पर दही लगाने के नुकसान?

चेहरे पर दही को फेशियल के लिए इस्तेमाल किया जाता है मगर ज्यादा इस्तेमाल करने पर आपको कुछ नुकसान देखने को मिल सकता है जैसे कि ज्यादा दही भी चेहरे को ऑयली बना देती है साथ में कुछ समय बाद डार्क भी दिखने लगता है तथा खट्टी दहि इस्तेमाल करने पर आपको खुजली भी हो सकती है और बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर आपके चेहरे पर रैशेज खुजली रेडनेस देखने को मिल सकती है ऐसे में आपको किसी एक्सपर्ट डॉटर की सलाह के अनुसार अपने चेहरे पर दही को इस्तेमाल करना चाहिए

चेहरे पर दही लगाने के फायदे बताइए?

चेहरे पर दही लगाने के कई फायदे होते हैं, जैसे आपके चेहरे की झुरिया को कम करना, स्क्रीन को नमी मिलती देना, दाग धब्बे को दूर करना, चेहरे को एक समान रखना, इसके पश्चात यह त्वचा को ठंडक पहुंचाती है और सूजन मुहांसों से राहत दिलाती है तथा दही मे खास बात यह पाया जाता है कि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड मृत्यु त्वचा कोशिकाओं को एक्सफेसिएट और त्वचा को क्लीन करने में मदद करती है।

रोजाना चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

फेशियल की प्रक्रिया में फेस पैक चौथा स्टेप है, जिसको करने के लिए आपको एक कटोरे में दो चम्मच दही+एक चम्मच बेसन पाउडर+एक चम्मच चंदन पाउडर को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लेना है, और…

चेहरे पर दही लगाने के लाभ?

1. दही स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है.
2. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड पाया जाता है.
3. जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाती है.
4. इससे झुर्रियों और एजिंग की समस्या दूर होती है.
5. पिंपल्स और डार्क सर्कल की समस्या भी चेहरे पर दही लगाने से कम होती है.

दही में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाएं?

एक कटोरे में दो चम्मच दही+एक चम्मच बेसन पाउडर+एक चम्मच चंदन पाउडर को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लेना है, और तैयार किए गए पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें..

चेहरे पर दही कब लगाना चाहिए?

चेहरे पर दही दिन में लगाना अच्छा होता है. क्योंकि दिन में आप ध्यान से 15-20 मिनट तक इसका उपयोग कर सकेंगे…

निष्कर्ष:- ध्यान रहे कि अगर आपको दहि या बताए गए किसी भी पदार्थ से आपको एलर्जी हो तो इस उपाय को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए या डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इस प्रक्रिया को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए.

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको ‘Dahi se facial kaise karen‘ की जानकारी आपको पसंद आई होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट पर हम ने आपके लिए बहुत से शिक्षाप्रद कॉन्टिनेंट् शेयर किया है जैसे : Life Changing Stories, Interesting Facts, technology, Health Tips and more… तो आप होम पेज पर जाकर देख सकते हैं.

साथ ही आने वाली नई जानकारी पाने के लिए निचे दिए गए फॉर्म में अपना नाम और ईमेल डालकर आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं. ताकि सभी जानकारी आप तक सही समय पर पहुँच सके. तो मिलते हैं अपने अंदाज में एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए। धन्यवाद!

और पढ़ें:-

"आपको उल्फत जहाँ के बारे में बताते हुए मैं खुश हूं। वह एक खुशमिजाज़, Inspiring और दिलचस्प लेखिका है जो करियर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोचक तथ्यों जैसे कई विषयों पर अपना ज्ञान शेयर करती हैं। उल्फत को मुश्किल अवधारणाओं को सरल बनाने की खास क्षमता है जिसके फलस्वरूप उनके लेख और ब्लॉग पोस्ट हर कोई आसानी से समझ सकता है। उनका लक्ष्य पाठकों को प्रेरित करना है जिससे वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें। उल्फत के दीये गए मूल्यवान ज्ञान से आपके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। अगर आप एक्सपर्ट गाइडेंस की तलाश में हैं तो उल्फत को फॉलो करें और हर दिन कुछ नया सीखें।"
"उल्फत जहाँ के पास 2 साल का अनुभव है और उन्होंने करियर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और वेलनेस जैसे कई मुद्दों पर लिखा है। उनका विस्तृत पोर्टफोलियो उनकी विशेषज्ञता को दर्शाता है.

Home
Cart
Home
Search
रोशनी की छोटी सी छुपी हुई कहानी (2023)- देर न करियो भाया! पढ़ने में ऐसे करें टेंशन/डिप्रेसन को गुड बाय- अपनाये सुख-शंकि के ये उपाय [2023]- देर न करियो भाया! Sahara India में फसे सभी लोगों का मिलेगा पैसा- जल्द देखें हरी चाय: स्वास्थ्य का रामबाण या बस एक ढोंग? आपकी सेहत के लिए जानिए ये राज़! बालों को झड़ने से बचाए जाने वाला राज: जैतून का तेल!
रोशनी की छोटी सी छुपी हुई कहानी (2023)- देर न करियो भाया! पढ़ने में ऐसे करें टेंशन/डिप्रेसन को गुड बाय- अपनाये सुख-शंकि के ये उपाय [2023]- देर न करियो भाया! Sahara India में फसे सभी लोगों का मिलेगा पैसा- जल्द देखें हरी चाय: स्वास्थ्य का रामबाण या बस एक ढोंग? आपकी सेहत के लिए जानिए ये राज़! बालों को झड़ने से बचाए जाने वाला राज: जैतून का तेल!