दिल्ली मेट्रो कार्ड कैसे बनेगा?..कहां बनेगा?.. कितने पैसे में बनेगा?..कितने दिन में मिलेगा?..कैसे रिचार्ज होगा?..संपूर्ण जानकारी एक ही जगह पर. कहीं और जाने की जरुरत नहीं..

दिल्ली में अधिकतर लोग जो रोजाना अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में एक जगह से दूसरे जगह जाते है वे ज्यादातर मैट्रो का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं चाहे कमाई के लिए जाना की बात हो या स्कूल व कॉलेज जाने की सबकी पहली पसंद मैट्रो ही होती है और उन सभी के पास मैट्रो कार्ड उपलब्ध होते हैं
लेकिन वही दिल्ली में कुछ ऐसे लोग भी है जो यहाँ अपने रोजगार के सिलसिले में दुसरे राज्यों से आये हैं और उन्हे पता नहीं की दिल्ली मैट्रो कार्ड कैसे बनाए या दिल्ली के कुछ मूल निवासियों को भी द्दिल्ली मैट्रो कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के बारे में पता नहीं है तो इन्हीं सब बातोंको ध्यान मरण रखते हुए हमने इस पोस्ट/लेख को खास आपके लिए लिखा है ताकि आप दिल्ली मैट्रो कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया को अछे से समझ जाये-तो अंत तक जरुर पढ़ें :-
दिल्ली मैट्रो कार्ड कैसे बनाए ? (Delhi Metro Card kaise banaye)
दोस्तों कई लोग इंटरनेट पर ये सर्च कर-कर के परेशान हैं कि Delhi maitro card ke liye apply या दिल्ली मैट्रो कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाए ,लेकिन उन्हें प्रॉपर जानकारी नहीं मिल रही है. इसलिए मैंने इस आर्टिकल को खास आपके लिए लिखा है ताकि आपको इधर उधर भटकने की जरुरत ना पड़े.
- दोस्तों आपको बता-दें की दिल्ली मैट्रो कार्ड ऑनलाइन नहीं बनता है –
- अगर आपको दिल्ली मैट्रो कार्ड बनवाना है तो आप किसी भी दिल्ली मैट्रो स्टेशन पर जाएँ
- वहाँ पर आपको Enquary counter दिखेगा
- वहाँ पर जाकर आपको मैट्रो कार्ड के बारे में पूछना है या जानकारी लेनी है कि मैट्रो कार्ड कहाँ मिलेगा?
- फिर आपको स्पेशल काउंटर पर भेजा जाएगा जहाँ आपसे 150-200 रूपए की राशि लिए जाएँगे.
- जिसमें 150 रूपए का टॉकटाइम आपको मिलता है. और 50 रूपए सिक्यूरिटी के लिए जमा किये जाते हैं.
तो दोस्तों उम्मीद है की आप जान गए होंगे की दिल्ली मैट्रो कार्ड कैसे बनाए जाते हैं. लेकिन आगे की जानकारी भी आपके बड़े कम की है इसलिए पूरा पढ़ें –
दिल्ली मैट्रो कार्ड क्या है ? और यह कम कैसे करता है ?
दोस्तों मैट्रो कार्ड दिखने में ATM card, Debit card/Credi कार्ड की तरह होता है जो प्लास्टिक का बना होता है .इस कार्ड के जरिये यात्री मैट्रो में यात्रा करते हैं. अगर कोई व्यक्ति एक बार मैट्रो कार्ड बनवा लेता है, तो बार-बार मैट्रो में आसानी से यात्रा कर सकता है. इससे बार-बार टोकन लेनी की समस्या से बचा जा सकता है .दिल्ली सरकार एवं दिल्ली मैट्रो भी मैट्रो कार्ड को बढ़ावा दे रहें है क्योंकि इससे लोगों का समय बचता है.
मेट्रो कार्ड ऑटो रिचार्ज क्या है?
इसके अलावा कार्ड का रिचार्ज करने के लिए कई ऑप्शन है .आप चाहे तो इसमें Auto recharge का भी सर्विस चालू कर सकते है जिसमे जब कार्ड का पैसा ख़त्म होगा वैसे ही UPI के माध्यम से यह अपने आप रिचार्ज हो जायेगा –
दिल्ली मैट्रो कार्ड के फायेदे (Delhi maitro smart card benifits)
मैट्रो कार्ड लेने के कई फायेदे हैं जैसे –
1. अगर कोई व्यक्ति मैट्रो कार्ड के जरिये दिल्ली मैट्रो में यात्रा करता है तो उसे हर यात्रा पर करीब 10% तक की छुट मिलती है.
2. जिन लोगों के पास मैट्रो कार्ड होता है,उन्हें यात्रा करने के लिए बार-बार टिकट के लिए लम्बी लाइन में खड़े होनें की जरुरत पड़ती जिससे काफी कीमती समय बाख जाता है.
3. मैट्रो कार्ड होने की वजह से ज्यादा कैश ,पैसों को धोने की जरुरत नहीं पड़ती है आप काफी कम कैश में अपनी सिलसिले में यात्रा एवं जरूरते पूरी कर पाते हैं.
4. इसके अलाव दिल्ली मैट्रो में अगर आप टोकन केव म अध्यम से यात्रा करते हैं तो आपको बार-बार खुल्ले पैसों की जरुरत पड़ती है लेकिन अगर आप दिल्ली मैट्रो कार्ड का इस्स्तेमल करते हैं तो आप इस झन्झट से बच सकते हैं.
दिल्ली मैट्रो कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?
मैट्रो कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे आसन तरीका होता है UPI, अगर आपके पास कोई भी UPI या ऑनलाइन पेमेंट का जरिया है तो आप आसानी से अपने मैट्रो कार्ड के बेसेंस को चेक और रिचार्ज कर सकते हैं.
मैट्रो कार्ड रिचार्ज कैसे करें?- How to recharge Metro Cards?
- सबसे पहले कोई भी UPI App ओपन करें जैसे phone pay/paytm इत्यादि
- फिर Recherge Bill के सेक्शन में जाएँ.
- नीचे आपको vew more /see all पर किलिक करें.
- अब आपको नीचे maitro recharge & QR Ticket के सेक्शन में Delhi metro दिखेगा.
- उसपर क्लिक करें यहाँ पर smart कार्ड का नंबर डालने का बॉक्स दिखेगा ,
- आप उसमें अपने मैट्रो कार्ड का 12 अंक का नंबर डालें और
- अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. साथ ही यहीं से रिचार्ज भी कर सकते हैं.
दोस्तों उम्मीद करते हैं की मेट्रो कार्ड से जुडी हुई सभी जानकारियां आपको मिल चुकी होंगी. लेकिन फिर भी इससे जुड़ी या कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप, हमें बेझिझक नीचे कमेंट में बता सकते हैं. साथ ही हमारी कोशिश आपको कैसी लगी यह भी आप हमें कमेंट में जरूर बताएं. हम आपके कमेंट का शिद्दत से इंतजार करते हैं. क्योंकि आपके कमेंट हमें और ज्यादा अच्छे कामों को करने की मोटिवेशन देते हैं. साथ ही रोजाना कुछ नया जानने और सिखने के लिए नीचे अपना नाम और ईमेल डालकर हमें सब्सक्राइब करें. और हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें वहां भी आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा.
और पढ़ें:-
- आकर्षक योनि के लिए अपनाये ये 5 आसान वर्कआउट्स और योगासन
- दही से फेसियल कैसे करें?-20 मीनट में मिलेगा पार्लर से भी ज्यादा नेचुरल ग्लो!
- 2घंटे में डिलीवरी+72% तक का छुट, मंगाए घर बैठे ऑनलाइन दवाइयां
- Facts
- 30 मिनट में डिलीवरी+भारी छूट घर बैठे मंगाए ऑनलाइन खाना
मिलिए हमारे ब्लॉग के संस्थापक ( Founder), सीईओ (CEO) और एडमिन (Admin) "Md Furquan Hafeez" से, जो एक Digital Marketer हैं और "टेक, और फाइनेंस" श्रेणी में कंटेंट लिखने में विशेषज्ञ हैं। उन्हें लोग फुरकान या हफीज के नाम से भी जानते हैं। ये एक भारतीय डिजिटल मार्केटर हैं जो डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और फाइनेंस (finance) के बारे में सूचनात्मक और आकर्षक कंटेंट बनाते हैं।
फुरकान का यात्रा डिजिटल दुनिया तक पहुंचने तक बहुत रोचक रहा है। उन्होंने अपने जीवन के लक्ष्यों, इंट्रेस्ट और इच्छाओं को समझने के लिए सालों तक विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों का अन्वेषण किया। हालांकि, टेक्नोलॉजी और साइंस से जुड़े हर दिन कुछ नया सीखने के जुनून ने उन्हें डिजिटल और टेक्नोलॉजी फील्ड चुनने पर मजबूर कर दिया।
अपनी गहन ज्ञान और अनुभव के साथ, फुरकान हमारे पाठकों को मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए सूचनात्मक और आकर्षक कंटेंट आप सभी के लिए बड़ी शिद्दत के साथ बनाते हैं.
उनकी एक और विशेषता है कि वे हमेशा नए टेक्नोलॉजी और विज्ञान से जुड़ी खोज करते हैं और अपनी जानकारी का सबसे अधिक उपयोग करते हुए उन्हें अपने कंटेंट में शामिल करते हैं। और इस ब्लॉग के माध्यम से उसे आप लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं. इसलिए अगर आप डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी या साइंस से जुड़ी जानकारी खोज रहे हैं, या अपनी जिंदगी में रोजाना कुछ नया सीखते रहना चाहते हैं तो आपको उनके लेखों को जरुर पढना चाहिए!
"Md Furquan Hafeez" ने टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी उन्नति और सफलता के साथ अपने कंटेंट लेखन कौशल का उपयोग किया है। उनका कंटेंट विश्वसनीय और विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित है। उनकी जानकारी, उनके संचार कौशलों के साथ सम्बंधित है जो उन्हें उनके पाठकों के साथ जुड़ने के लिए एक स्थान पर रखता है।