IndusInd Bank Credit Card: जानिए कौन ले सकता है, प्रकार, फायदे, नुकसान, अप्लाई और सभी जानकारी एक जगह!

Share

IndusInd Bank Credit Card: अप्लाई करने से पहले जानिए इन जरूरी बातों को…  नहीं तो भुगतनी पड़ेगी…असल में कौन लेता है?,  प्रकार और चार्जेस  क्या है?,  क्या फायदे और नुकसान है? अप्लाई करने का सही तरीका क्या है? आसान भाषा में समझे और नुकसान से बचें!

IndusInd Bank Credit Card, IndusInd Bank Credit Card Benifits, Charges, Rate, Apply
IndusInd Bank Credit Card

Table of Contents

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है? (indusind bank credit card in hindi )

इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड, इंडसइंड बैंक द्वारा ऑफर किया जाने वाला काफी पॉपुलर फाइनेंशियल प्रोडक्ट है।  इंडसइंड बैंक के पास अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड प्लान है जो  लोगों के अलग-अलग जरूरतों के अनुसार बनाए गए हैं।  इन क्रेडिट कार्ड में रीवार्ड प्वाइंट्स कैशबैक डिस्काउंट्स और कई सारे बेनिफिट्स शामिल है जिससे आप अपने पैसे का सही तरीके से मैनेजमेंट कर सकते हैं। 

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ (Indusind Bank Legend Credit Card ke fayde)

अगर आप एक फ्रिक्वेंट शॉपर यानी हमेशा खरीदारी करने वाले या ट्रैवलर यानी घूमने वाले हैं तो इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड के लिए परफेक्ट है।  इस आर्टिकल या लेख/पोस्ट में हम  इंडसइंड बैंक के सभी तरह के क्रेडिट कार्ड प्लांस और उनके विशेषताएं लाभ और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यानी पात्रता के बारे में  जानेंगे। और इस तरह से आप अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड को चुन पाएंगे। 

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of IndusInd Bank Credit Card)

इंडस बैंक के  द्वारा कई तरह की क्रेडिट कार्ड लोगों के लिए ऑफर किए जाते हैं जो लोगों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं क्रेडिट कार्ड किस प्रकार से हैं:

  1. IndusInd Bank Platinum Credit Card:  यह क्रेडिट कार्ड प्रीमियम बेनिफिट्स, और रिवार्ड्स देता है जैसे रिवॉर्डज प्वाइंट्स,  खरीदारी पर अच्छी  बचत, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, ट्रैवल और डाइनिंग इत्यादि
  1. IndusInd Bank Signature Credit Card: यह क्रेडिट कार्ड लग्जरी और कन्वीनियंस प्रदान करता है जैसे बहुत ज्यादा रीवार्ड प्वाइंट फ्री एयरपोर्ट लोंग एक्सेस गोल्ड, प्रिविलेज और  कनसरसर्विसेज यह क्रेडिट कार्ड प्रीमियम लाइफ़स्टाइल बेनिफिट्स( premium lifestyle benefits), आकर्षक ऑफर्स प्रदान करता है। 
  1. IndusInd Bank Legend Credit Card: यह कार्ड लग्जरी लाइफ़स्टाइल बेनिफिट्स(luxury lifestyle benefits), और एक्सप्लोसिव ऑफर्स प्रदान करता है। 
  1. IndusInd Bank Iconia Credit Card: यह क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्वाइंट्स(reward point), लाइफ़स्टाइल( lifestyle) एंड ट्रेवल बेनिफिट(travel benefits) और कंप्लीमेंट्री ट्रैवल इंसुरेंस(complimentary travel insurance) प्रदान करता है। 
  1. IndusInd Bank Nexxt Credit Card: यह क्रेडिट कार्ड एक उनिक फेदर(unique feature) के साथ आता है जो कस्टमर को EMI और रेवोलविंगग(revolving ) क्रेडिट मोड के बीच में स्विच(switch) करने की अनुमति देता है। 

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी (IndusInd Bank Credit Card Eligibility)

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल (eligible) होने के लिए, कस्टमर्स को कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया(eligibility criteria) को पूरा करना होता है जैसे:

  1. Age: किसी भी क्रेडिट कार्ड के को लेने के लिए कस्टमर को कम से कम 18 साल का होना चाहिए. 
  2. Income: क्रेडिट कार्ड को पाने के लिए कस्टमर को एक रेगुलर सोर्स ऑफ इनकम(regular source of income) होनाबेहद जरूरी है। क्योंकि अगर इंकम का सोर्स नहीं होगा तो वह पैसे समय पर नहीं चुका पाएगा और इस तरह बैंक का ही नुकसान होगा। साथ मेन कस्टमर का अलग! 
  3. Credit Score: कस्टमर का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड सकोरे ये बताता है की आप लोन को समय पर चुकाने और पैसों का कितना सही इस्तेमाल करते है या उस काबिल हैं.
  4. KYC:  कस्टमर के पास आधार कार्ड पैन कार्ड आदि जैसे सभी जरूरी Know Your Customer (KYC) documents होना चाहिए। ये आपको बैंक का कस्टमर बनने का प्रमाण बनाने मे मदद करते हैं। 

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड फीस एंड चार्जेस  (IndusInd Bank Credit Card Fees and Charges)

आपको पता होना चाहिए की इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड कुछ फीस और चार्जेज़ के साथ आते हैं कुछ कॉमन फीस और चार्जेस जैसे:

  1. वार्षिक फीस (Annual Fee)-इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के एनुअल फीस क्रेडिट कार्ड के  प्रकार  के अनुसार  जीरो से ₹10000 तक के रेंज मे  होते हैं.  
  1. फाइनेंस चार्जेस (Finance Charges): फाइनेंस चार्जेस कार्ड पर आउटस्टैंडिंग बैलेंस पर लगाए जाते हैं।
  1. लेट पेमेंट चार्जेस (Late Payment Charges): लेट पेमेंट चार्जेस  तब लगाया जाता है  जब कस्टमर मिनिमम पेमेंट ड्यू डेट तक पेमेंट  नहीं करता है,  यानी कि बकाया राशि को  समय सीमा के अंदर जमा नहीं करने पर  लेट पेमेंट चार्जेस लगाया जाता है।
  1. ओवर लिमिट चार्जेस (Overlimit Charges): ओवर लिमिट चार्ज तब लगाए जाते हैं जब कस्टमर कार्ड के लिमिट से ज्यादा खर्च करता है।
  1. कैश विड्रोल चार्जेस (Cash Withdrawal Charges): कैश विड्रोल चार्जेस तब बैंक उस समय लगती है जब कस्टमर, कार्ड का उपयोग कैश विड्रोल के लिए करता है। यानि की जब आप  क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो उस समय कुछ चार्जेस कटते हैं।

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार (IndusInd Bank Credit Card types)

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के कई प्रकार है। हो लोगों के अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए  बनाया गया है। जैसे: इंडसइंड बैंक प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank Platinum Credit Card)

  1. इंडसइंड बैंक सिगनेचर क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank Signature Credit Card)
  2. इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank Legend Credit Card)
  3. इंडसइंड बैंक आईकॉनिया क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank Iconia Credit Card)
  4. और इंडसइंड बैंक नेक्स्ट क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank Nexxt Credit Card)

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई (IndusInd Bank Credit Card Application Process)

अगर आप इंडसइंड बैंक के फ़ायदों को उठाने के लिए तैयार हो चुके हैं, और अप्लाई करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ की आप  इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दिनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप इंडसइंड बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं

लेकिन अब  जब सब काम ऑनलाइन हो गया हिय और बैंक हमें इतनी सहूलत दे रही है तो रोड पर भटकने की जरूरत क्या है? ऑनलाइन आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के क्रेडिट कार्ड के किसी भी प्लान के के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

एप्लीकेशन प्रोसेस सिंपल है। आपको सिर्फ नीचे अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है और आप बैंक के ऑफिशियल वैबसाइट पर पहुँच जाएंगे। फिर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से कार्ड के लिए अप्लाई कर देना है। इसमें आपको अपना डिटेल्स देना होगा साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज़ लगेंगे जिसकी चर्चा हम ऊपर ही कर चुके हैं.। फिर उसके बाद फ़ाइनली सबमिट करना होगा।

ऑनलाइन फॉर्म सबमिट होने के बाद बैंक आपके एप्लीकेशन को रिव्यू करेगी यानी कि उसे अच्छे से जांच करेगी और अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही होती है तो आपका क्रेडिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचा दी जाती है 

अप्लाई बटन 

FAQ

 इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल और उनके जवाब

क्या इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड का सालाना फीस?

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के एनुअल फीस  0 से ₹1000 तक जाते हैं।

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है?

जी हाँ, इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ जरूरी  योग्यता मापदंड (eligibility criteria) है, जैसे:  कस्टमर कम से कम 18 साल का होना चाहिए, कस्टमर के पास कम से कम एक रेगुलर कमाई का स्रोत (income source) होना चाहिए। ताकि वह आसानी से पैसे को चुका सके। दूसरा कस्टमर का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, और तीसरा कस्टमर के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि जैसे सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। 

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?

अब कोई भी आदमी इंडसइंड बैंक के किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड  लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है इसके लिए आपको  बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।  लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इंडसइंड बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट जा पाएंगे।  यहां पर जाने के बाद आपको  मांगे गए सभी जानकारियों को भरना  है। इसके साथ ही जरूरी कागजात को  सबमिट करना होगा। 

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें?

ऑनलाइन आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के क्रेडिट कार्ड के किसी भी प्लान के के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

IndusInd Bank Credit Card ka charges kya hai?

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड  कुछ फीस और चार्जेस के साथ आते हैं जैसे कि एनुअल फीस, फाइनेंस चार्जेस, लेट पेमेंट चार्जेस, ओवर लिमिट चार्जेस, और कैश विड्रोल चार्जेस।  यह चार्जेस या कटौती बैंक के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के प्रकार के  हिसाब से होती है। 

निष्कर्ष:

दोस्तों उम्मीद है कि इस आर्टिकल या लेख में आपको  इंडसइंड बैंक क्रेडिट के बारे में सभी जानकारी  मिल चुकी होगी।  लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं या ज्यादा जानकारी के लिए इंडसइंड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं या फिर आप इंडसइंड बैंक के कस्टमर केयर से भी कांटेक्ट या संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप हमसे सुझाव या  सलाह चाहते हैं तो  तो आप हमें नीचे whatsapp के जरिए कांटेक्ट कर सकते हैं। 

दोस्तों यह लेख या हमारी मेहनत आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं। और न्यू टेक्नोलॉजी, साइंस, अच्छी जानकारी  से हमेशा रूबरू होने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म में अपना नाम और ईमेल भरकर हमें सब्सक्राइब करें!

साथ ही आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप में भी ज्वाइन हो सकते हैं जहां पर हम आप लोगों के लिए बहुत सारे वैल्युएबल कांटेक्ट शेयर करते हैं इसके साथ ही आप हमें  में यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।  दोस्तों मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में नए अंदाज के साथ  तब तक मेरी तरफ से आप सभी बहियों और उनकी प्यारी बहनों को मेरा सम्मान के साथ ढेर सारा प्यार! Bye-Bye

joine whatsapp group
JOINE OUR TELEGRAM, anjanfacts telegram, furquan telefram group

और पढ़ें:-

Website | + posts

मिलिए हमारे ब्लॉग के संस्थापक ( Founder), सीईओ (CEO) और एडमिन (Admin) "Md Furquan Hafeez" से, जो एक Digital Marketer हैं और "टेक, और फाइनेंस" श्रेणी में कंटेंट लिखने में विशेषज्ञ हैं। उन्हें लोग फुरकान या हफीज के नाम से भी जानते हैं। ये एक भारतीय डिजिटल मार्केटर हैं जो डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और फाइनेंस (finance) के बारे में सूचनात्मक और आकर्षक कंटेंट बनाते हैं।

फुरकान का डिजिटल दुनिया में तक पहुंचने का सफ़रबहुत रोचक रहा है। उन्होंने अपने जीवन के लक्ष्यों, इंट्रेस्ट और इच्छाओं को समझने के लिए सालों तक विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों का अन्वेषण किया। हालांकि, टेक्नोलॉजी और साइंस से जुड़े हर दिन कुछ नया सीखने के जुनून ने उन्हें डिजिटल और टेक्नोलॉजी फील्ड चुनने पर मजबूर कर दिया।

अपनी गहन ज्ञान और अनुभव के साथ, फुरकान हमारे पाठकों को मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए सूचनात्मक और आकर्षक कंटेंट आप सभी के लिए बड़ी शिद्दत के साथ बनाते हैं.

उनकी एक और विशेषता है कि वे हमेशा नए टेक्नोलॉजी और विज्ञान से जुड़ी खोज करते हैं और अपनी जानकारी का सबसे अधिक उपयोग करते हुए उन्हें अपने कंटेंट में शामिल करते हैं। और इस ब्लॉग के माध्यम से उसे आप लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं. इसलिए अगर आप डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी या साइंस से जुड़ी जानकारी खोज रहे हैं, या अपनी जिंदगी में रोजाना कुछ नया सीखते रहना चाहते हैं तो आपको उनके लेखों को जरुर पढना चाहिए!

"Md Furquan Hafeez" ने टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी उन्नति और सफलता के साथ अपने कंटेंट लेखन कौशल का उपयोग किया है। उनका कंटेंट विश्वसनीय और विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित है। उनकी जानकारी, उनके संचार कौशलों के साथ सम्बंधित है जो उन्हें उनके पाठकों के साथ जुड़ने के लिए एक स्थान पर रखता है।

🏀 Simons’ Mystery Illness: Blazers Brace for Nets Clash! 🚀 | Game-Time Decision Sparks Excitement! Will He Fly or Flop? Simons’ Illness Threatens Blazers’ Nets Showdown! 🆚 #3: सोच बदलो, दुनिया बदलो! “Think And Grow Rich” के 3 माइंडसेट टिप्स (हिंदी ईबुक) सिर्फ 9 रुपये में बदलें अपनी जिंदगी! “Think and Grow Rich” के 3 जादुई सूत्र (हिंदी ईबुक) 2024 जिंदगी बदल देगी आपकी ! ‘Think and Grow Rich’ के 10 जादुई रहस्य
🏀 Simons’ Mystery Illness: Blazers Brace for Nets Clash! 🚀 | Game-Time Decision Sparks Excitement! Will He Fly or Flop? Simons’ Illness Threatens Blazers’ Nets Showdown! 🆚 #3: सोच बदलो, दुनिया बदलो! “Think And Grow Rich” के 3 माइंडसेट टिप्स (हिंदी ईबुक) सिर्फ 9 रुपये में बदलें अपनी जिंदगी! “Think and Grow Rich” के 3 जादुई सूत्र (हिंदी ईबुक) 2024 जिंदगी बदल देगी आपकी ! ‘Think and Grow Rich’ के 10 जादुई रहस्य