Product Manager kaise bane?-पूरा पढ़ें-सफल बनें! Steps, Skills, और Tips [2023] | How to become a Product manager

Share

जानिए कैसे आप एक  सफल Product Manager बन सकते हैं!.. योग्यता (Qualification), टेक्निकल नॉलेज कैसे डिवेलप करनी है! Challenging और Rewarding कैरियर में कैसे आगे बढ़ना है… इसलिए इस कंपटीशन भरी दुनिया में सफल प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए इसलिए आपको ध्यान से विस्तार पूर्वक पढे…Product Manager, Product, Management, Career Development, Professional Skills

Product manager, product manager kaise bane, how to become product manager in Hindi, skill development, career development
Product manager kaise bane?

Table of Contents

प्रोडक्ट मैनेजर क्या होता है? (What is Product Mananger)

अगर आपको नए प्रोडक्ट लॉन्च करना और उनको सफल बनाना या उनके सफलता का ध्यान रखना पसंद है तो प्रोडक्ट मैनेजर फील्ड में आप अपना करियर बना सकते हैं. प्रोडक्ट मैनेजर एक ऐसी फिल्म है जिसमें आपको नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट लांच और सक्सेस की रिस्पांसिबिलिटी यानी जिम्मेदारी होती है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि प्रोडक्ट मैनेजर कैसे बने? और उनकी रिस्पांसिबिलिटी क्या होती है?

प्रोडक्ट मैनेजर कैसे बने? (how to become a product manager)

प्रोडक्ट मेनेजर बनने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-

  1. बैचलर डिग्री के साथ करे शुरुआत: प्रोडक्ट मैनेजमेंट फील्ड में एंटर करने के लिए आपको एक बैचलर डिग्री या अंडरग्रैजुएट डिग्री कंप्लीट करना जरूरी है. डिग्री किसी भी फील्ड में हो सकती है लेकिन बिजनेस इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस जैसे फील्ड से डिग्री लेना ज्यादा बेनिफिशियल फायदेमंद है.
  2. इससे जुड़े हुए क्षेत्रों में अनुभव प्राप्त करें: प्रोडक्ट मैनेजमेंट में इंट्री लेवल पोजीशंस के लिए आपको रिलेटेड फील्ड में एक्सपीरियंस होना जरूरी है आपको मार्केटिंग सेल्स प्रोडक्ट डेवलपमेंट या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में एक्सपीरियंस होना चाहिए. 
  3. एडिशनल ट्रेनिंग करें: प्रोडक्ट मैनेजमेंट फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपको एडिशनल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन की जरूरत होगी इसमें पॉपुलर सर्टिफिकेशन  में से कुछ इस प्रकार से हैं-  सर्टिफाइड प्रोडक्ट मैनेजर Certified Product Manager (CPM), एजाइल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मेनेजर Agile Certified Product Manager (ACPM),  और सर्टिफाइड प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर Certified Product Marketing Manager (CPMM). प्रोडक्ट मैनेजमेंट में एडिशनल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन काफी फायदेमंद है Udemy, Coursera, और edX जैसे प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट मैनेजमेंट के कई कोर्सेज मौजूद हैं. जो प्रोडक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन और ऑर्गेनाइजेशन सर्टिफिकेशन ऑफर करते हैं.
  4. टेक्निकल नॉलेज प्राप्त करें: प्रोडक्ट मैनेजमेंट फील्ड में टेक्निकल नॉलेज भी जरूरी है आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (software development),कोडिंग लैंग्वेजेज (Coding languages)  और डाटा  विश्लेषण (Data analysis)की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए.
  5. अपना रिज्यूम और कवर लेटर तैयार करें: प्रोडक्ट मैनेजमेंट के जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपको रिज्यूमे और कवर लेटर तैयार करना होगा.  आपके रिज्यूम में आपकी स्किल, अनुभव यानि एक्सपीरियंस और सर्टिफिकेशन मौजूद होनी चाहिए. आपके कवर लेटर में आपको अपनी योग्यता और एक्सपीरियंस के साथ स्पेसिफिक कंपनी के लिए क्या ऑफर कर सकते हैं वह हाईलाइट करना चाहिए. 
  6. जॉब लिस्टिंग पर अप्लाई करें: प्रोडक्ट मैनेजमेंट के जॉब (Product manager jobs) के लिए  LinkedIn, Glassdoor, और Indeed जैसे प्लेटफार्म पर जॉब लिस्टिंग्स अवेलेबल है इन प्लेटफार्म पर अप्लाई करके आप जॉब इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड हो सकते हैं  
  7. इंटरव्यू प्रिपरेशन करें: जॉब इंटरव्यू के लिए प्रिपेयर होना बहुत इंपोर्टेंट है प्रोडक्ट मैनेजमेंट के इंटरव्यूज मैं आपको अपने स्किल 68 डिसीजन मेकिंग एबिलिटीज डेमोंसट्रेट करना होगा.

:- रिज्यूम क्या होता है?-5 मिनट में बनाये+नौकरी एक बार में पायें [2023]-:

प्रोडक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी (Duty of Product Manager )

एक प्रोडक्ट मैनेजर के जॉब रिस्पांसिबिलिटीज या जिम्मेदारी में कस्टमर नीड्स और प्रोडक्ट स्ट्रेटजी आईडेंटिफाई करना, प्रोडक्ट गोल्स और KPIs डिफाइन करना, Cross-functional टीम के साथ कोलैबोरेशन करना, मार्केट रिसर्च और competitive analysis करना, प्रोडक्ट प्राइसिंग और पोजिशनिंग स्ट्रेटजी डेवलप करना, प्रोडक्ट को लॉन्च और प्रमोट करना, प्रोडक्ट का सक्सेस मेजर करना, और अंत में इंप्रूवमेंट बनाने का काम शामिल है.

प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब आउटलुक (Product Manager Job Outlook)

Bureau of Labor Statistics के अनुसार प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब आउटलुक आशाजनक है, 2021 से 2031 तक 8% जॉब ग्रोथ रेट की उम्मीद है।

प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए जरूरी स्किल्स (product manager skills)

सफल प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए स्ट्रैटेजिक थिंकिंग, डाटा एनालिसिस, कम्युनिकेशन लीडरशिप, क्रिएटिविटी, प्रॉब्लम सॉल्विंग, और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे स्किल्स जरूरी है।

प्रोडक्ट मैनेजर्स के कॉमन चैलेंजेस (Common challenges of Product Manager)

प्रोडक्ट मैनेजर्स की कॉमन चैलेंजेस में कार्यों को प्राथमिकता देना, प्रतिस्पर्धात्मक हितों के बीच संतुलन बनाए रखना, क्रॉस-फंक्शनल टीमों को सहयोग करना, और उत्पाद लॉन्च की टाइमलाइन मीट करना शामिल है।

FAQs

ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब:

प्रोडक्ट मैनेजर का काम क्या होता है? (Work of Product Manager)

प्रोडक्ट मैनेजर का काम नए प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट लॉन्च और सक्सेस की रेस्पॉन्सिविटी होती है।

प्रोडक्ट मैनेजर कैसे बने? (Product manager kaise bane?)

प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए आपको बैचलर्स डिग्री रिलेटेड फील्ड एक्सपीरियंस एडिशनल ट्रेनिंग फॉर सर्टिफिकेशन फॉर टेक्निकल नॉलेज प्राप्त करना होगा।

प्रोडक्ट मैनेजमेंट एक्सपीरियंस कैसे प्राप्त करें?

प्रोडक्ट मैनेजमेंट एक्सपीरियंस प्राप्त करने के लिए आप इंटर्नशिप जॉब ट्रेनिंग या ए स्मॉल प्रोजेक्ट को डिवेलप और लॉन्च करके प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप प्रोडक्ट मैनेजमेंट कम्युनिटीज में ज्वाइन हो सकते हैं और इंडस्ट्री ब्लॉक एवं पब्लिकेशंस को पढ़कर सीख सकते हैं.

प्रोडक्ट मैनेजर बिना टेक्निकल बैकग्राउंड के बन सकते हैं या नहीं?

प्रोडक्ट मैनेजर बिना टेक्निकल बैकग्राउंड के बन सकते हैं लेकिन प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रोसेस को समझने के लिए बेसिक टेक्निकल कंसेप्ट की समाज होनी जरूरी और लाभदायक है।

प्रोडक्ट मेनेजर क्या कर सकते हैं?

प्रोडक्ट मेनेजर प्रोडक्ट डेवलपमेंट ,लांच और उसके सफलता पर ध्यान देते हैं. इसमें ग्राहकों की जरूरत, प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी को समझना, cross-functional टीम के साथ कोलैबोरेशन करना , market research, competitive analysis, प्रोडक्ट का success measure और उसका improvements करना आदि शामिल है.

प्रोडक्ट मैनेजर की एवरेज सैलेरी क्या है? (Product manager salary)

Glassdoor के अनुसार प्रोडक्ट मैनेजर की एवरेज सैलेरी यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में $116,000  सालाना है. जिसे इंडियन रूपये में कन्वर्ट किया जाए तो लगभग रुपए 9,57,464 है.

प्रोडक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजर में क्या अंतर है? (product manager vs project manager)

प्रोडक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट मैनेजर दोनों ही सक्सेसफुल प्रोजेक्ट डिलीवर करते हैं लेकिन मेन अंतर उनकी फोकस में होता है। प्रोडक्ट मैनेजर प्रोडक्ट स्ट्रेटजी डेवलपमेंट करता है और प्रोडक्ट को सफल बनाने पर फोकस करता है। जबकि, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन डिलीवरी और कंपलीशन पर फोकस करता है।

निष्कर्ष:

प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए आपको Bachelor’s Degree, रिलेटेड फील्ड एक्सपीरियंस, एडिशनल ट्रेनिंग (Additional Training) और सर्टिफिकेशन इसके अलावा टेक्निकल नॉलेज (technical knowledge), Strategic Thinking, Data Analysis, Communication, Leadership, Creativity, Problem-solving, और Project management जैसे स्किल्स होना जरुरी है. अगर आप इन सभी स्किल्स और योग्यता (Qualifications) के साथ डेडीकेटेड होते हैं, तो आप प्रोडक्ट मैनेजमेंट के चैलेंजिंग और रिवार्डिंग करियर के लिए रेडी हो सकते हैं.

दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको प्रोडक्ट मैनेजर कैसे बने?, प्रोडक्ट मैनेजर क्या होता है?, प्रोडक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी, प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब आउटलुक, प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए जरूरी स्किल्स, प्रोडक्ट मैनेजर्स के कॉमन चैलेंजेस इन सभी की जानकारी मिल गई होगी. लेकिन फिर भी अगर आपके मन में Project manager से जुड़ी हुई कोई भी सवाल है तो, आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं हम अपने सभी ऑडियंस के सवालों का जवाब देते हैं. और यह हमें और अच्छे कंटेंट को लाने या काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

साथ ही रोजाना कुछ नया जानने सीखने के लिए आप नीचे दिए गए फॉर्म में अपना नाम और ईमेल भरकर हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं.

Subscribe Us:

इसके अलावा आप यूट्यूब इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफार्म पर भी “Anjanfacts” को फॉलो कर सकते हैं!

joine whatsapp group
JOINE OUR TELEGRAM, anjanfacts telegram, furquan telefram group

और पढ़ें:-

+ posts

"आपको उल्फत जहाँ के बारे में बताते हुए मैं खुश हूं। वह एक खुशमिजाज़, Inspiring और दिलचस्प लेखिका है जो करियर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोचक तथ्यों जैसे कई विषयों पर अपना ज्ञान शेयर करती हैं। उल्फत को मुश्किल अवधारणाओं को सरल बनाने की खास क्षमता है जिसके फलस्वरूप उनके लेख और ब्लॉग पोस्ट हर कोई आसानी से समझ सकता है। उनका लक्ष्य पाठकों को प्रेरित करना है जिससे वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें। उल्फत के दीये गए मूल्यवान ज्ञान से आपके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। अगर आप एक्सपर्ट गाइडेंस की तलाश में हैं तो उल्फत को फॉलो करें और हर दिन कुछ नया सीखें।"
"उल्फत जहाँ के पास 2 साल का अनुभव है और उन्होंने करियर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और वेलनेस जैसे कई मुद्दों पर लिखा है। उनका विस्तृत पोर्टफोलियो उनकी विशेषज्ञता को दर्शाता है.

🏀 Simons’ Mystery Illness: Blazers Brace for Nets Clash! 🚀 | Game-Time Decision Sparks Excitement! Will He Fly or Flop? Simons’ Illness Threatens Blazers’ Nets Showdown! 🆚 #3: सोच बदलो, दुनिया बदलो! “Think And Grow Rich” के 3 माइंडसेट टिप्स (हिंदी ईबुक) सिर्फ 9 रुपये में बदलें अपनी जिंदगी! “Think and Grow Rich” के 3 जादुई सूत्र (हिंदी ईबुक) 2024 जिंदगी बदल देगी आपकी ! ‘Think and Grow Rich’ के 10 जादुई रहस्य
🏀 Simons’ Mystery Illness: Blazers Brace for Nets Clash! 🚀 | Game-Time Decision Sparks Excitement! Will He Fly or Flop? Simons’ Illness Threatens Blazers’ Nets Showdown! 🆚 #3: सोच बदलो, दुनिया बदलो! “Think And Grow Rich” के 3 माइंडसेट टिप्स (हिंदी ईबुक) सिर्फ 9 रुपये में बदलें अपनी जिंदगी! “Think and Grow Rich” के 3 जादुई सूत्र (हिंदी ईबुक) 2024 जिंदगी बदल देगी आपकी ! ‘Think and Grow Rich’ के 10 जादुई रहस्य