Top 10 apps for online medicine orders: ऑनलाइन दवा खरीदनें से सम्बंधित पूरी जानकारी.. ऐसे मिलेगा 72%तक का छुट… 2 घंटे में होगी फ़ास्ट होम डिलीवरी (Information Related to Buying Medicine Online) Online Medicine Kaise Mangaye? Top 10 apps for online medicine order users can get up to 72 percent discount on medicines and more.

Table of Contents
ऑनलाइन दवा खरीदनें से सम्बंधित जानकारी (Online Medicine Kaise Mangaye)
online medicine order: आज के इस डिजिटल दौर में बिजली के रफ्तार के जैसी टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है और नए-नए अविष्कार होते जा रहे हैं जो हमारे जीवन के सफर को आसान बनाने में एक हमसफर की तरह मदद कर रहे हैं चाहे बात हो किसी चीज के बारे में जानने की या खरीदारी की इंटरनेट ने इसे काफी आसान बना दिया है.
अब घंटों दवाइयों के दुकान पर खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती धूप में सड़कों की सैर करने की भी जरूरत नहीं पड़ती! टेक्नोलॉजी ने हम पर रहम करते हुए हमारे दर्द पर मरहम का काम किया है. लेकिन अब ऑनलाइन दवाइयों के मंगाने के लिए भी कई ऑप्शन मौजूद हैं. ऐसे में लोगों को भी काफी कंफ्यूजन है कि भाई दवाई घर पर ऑनलाइन मंगानी है तो मंगाए किससे कौन सा कंपनी या ऐप ज्यादा फास्ट और अच्छी सुविधाएं देती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए AnjanFacts ने इस पोस्ट या जानकारी को काफी रिसर्च के बाद खास आपके तैयार किया है इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े और जो भी App आपको पसंद आता है उसे आप डायरेक्ट यहीं से डाउनलोड कर पाएंगे।
ऑनलाइन दवा खरीदनें से सम्बंधित जानकारी (Online Medicine Kaise Mangaye)
तो पेश है आपके सामने (Top 10 apps for online medicine order) 10 ऐसे सरकारी मान्यता प्राप्त, फास्ट डिलीवरी और ज्यादा छूट देने वाले (food delivery app) ऐप जो घर बैठे आपके दरवाजे या घर तक काफी फास्ट दवाओं को पहुंचा देते हैं और वह भी मेडिकल स्टोर की तुलना में काफी कम प्राइस में।
Netmeds
नेट मेड्स एक भारतीय ई-फार्मा पोर्टल है. जो आपके घर पर दवाइयों को 24 घंटे के अन्दर काफी फास्ट डिलीवरी करती है इसके साथ यह कई अन्य हेल्थ प्रोडक्ट्स को भी उपलब्ध कराती है. इसकी सेवाएं पूरे देश में लगभग 20,000 से ज्यादा जगहों पर उपलब्ध है और इसकी प्रोमोटर कंपनी Dadha Pharma है. जोकि चेन्नई में स्थित है. आप इस ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर देकर दवाईयों की डोर स्टेप डिलीवरी ले सकते हैं और यह ऐप आपको 20% तक की बचत कराती है।

1mg
- 1mg टाटा कंपनी का भाग है जो भारत के ग्रुग्राम में मौजूद है.
- यह एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वैदिक तीनों पद्धतियों के दवाओं को उपलब्ध कराती है.
- यह दवाओं को काफी फ़ास्ट 24 घंटे के अन्दर आपके घर तक डिलीवर करती है.
- यहाँ आपको दवाइयों पर 15% की छुट मिलती है. साथ ही
- आप इसपर ऑनलाइन डायरेक्ट डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हैं
- और यहाँ से लैब टेस्ट भी बुक किया जा सकता हैं इसके अलावा
- यहाँ रोजाना डॉक्टर द्वारा फ्री में हेल्थ केयर टिप्स दिए जाते हैं जिसे
- आप फॉलो कर अपने सेहत को बरक़रार रख पाएंगे.

Pharmeasy
- पूरे भारत में करीब 12 सौ से ज्यादा जगहों पर डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराती है
- यहां आपको करीब सभी दवाइयों पर 20% की छूट मिलती है
- इसके अलावा यहां से स्वस्थ संबंधित सेवाओं और ओटीसी के साथ
- कई मेडिकल डिवाइसेज ऑनलाइन खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
- यहां भी ऑनलाइन डॉक्टर की सलाह की फैसिलिटी प्रदान करता है.
- इस ऐप के जरिए आप डायग्नोस्टिक टेस्ट भी बुक कर सकते हैं

PharmEasy
Practo
- यह भी एक फार्मा पोर्टल ऐप है, जिस पर आप ऑनलाइन ऑर्डर देकर घर बैठे दवाई मंगा सकते हैं.
- लेकिन खास बात यह है कि इस app में आप अपने शहर के नजदीकी डॉक्टर को भी ढूंढ सकते हैं, जो आपके इलाज के लिए सही और अच्छी सुविधा दे सकते हैं.
- इस App पर आप 4000 से ज्यादा तरह के दवाओं को आर्डर दे सकते हैं.
- इस App में दवाइयों के ख़त्म होने से पहले आपको याद दिलाने का फंक्शन है.
- यह दरअसल आपके पिछले आर्डर के आधार पर होता है.
- और यहाँ से भी आप लैब टेस्ट बुक कर सकते हैं.

Apollo24*7
- अपोलो हेल्थ केयर ऐप, अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप (Apollo Hospital Gourp) का हिस्सा है.
- इसकी खास बात यह है कि या देश के मुख्य शहरों में 2 घंटे के अंदर होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराता है.
- 24 घंटे लोग डॉक्टरों की सलाह और परामर्श ले सकते हैं.
- इसका एक और फायदा उस स्थिति में भी है जब रात के समय आपको डॉक्टर से नहीं मिलते उस समय आप डायरेक्ट इस ऐप के जरिए डॉक्टर से सलाह ले पाएंगे.
- इस ऐप के जरिए आप ब्लड टेस्ट, फुल बॉडी चेकअप और हेल्थ चेकअप भी करा सकते हैं

MedLife
- इस ऐप पर आप को 20 परसेंट तक की छूट दी जाती है.
- इस पर होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, पर्सनल केयर, डायबिटीज और यूनानी दवाइयां मिलती है.
- इसकी खास बात यह है कि यह कुछ गिने-चुने पिनकोड पर 2 घंटे के अंदर काफी फास्ट एक्सप्रेस डिलीवरी कराती है.
- इसके साथ ही आप यहां पर भी लैब टेस्ट बुक कर सकते हैं.
- तो अगर आप इस ऐप (MedLife) का यूज करना चाहते हैं तो एक बार इस ऐप में अपना पिन कोड जरूर चेक कर ले वैसे यह सुविधा, देश के खास और ज्यादा डिवेलप शहरों में ही उपलब्ध है.

MedGreen
- यह ऐप में दवाओं पर 20 फ़ीसदी तक की छूट देती है.
- और स्वस्थ संबंधित उत्पादों पर 70% तक का आपको अच्छी खासी बचत कराती है.
- इस ऐप की मदद से आप डायग्नोस्टिक टेस्ट 70% की अच्छी छूट पर करा सकते हैं

TrueMeds
- इस ऐप से दवा आर्डर करने पर आपको 72 फीसद तक की भारी छूट मिल जाती है
- अन्य बताए गए एप की तरह यहां भी फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध है.

MedPlus Mart
- यह भी आपको होम डिलीवरी प्रदान करती है. लेकिन इस ऐप की खासियत यह है कि
- यहां से दवाइयों की खरीदारी करने पर रिवॉर्डज प्वाइंट्स मिलते हैं.
- जिसका उपयोग आप अपने अगले खरीदारी पर दवाइयों के छूट यानी डिस्काउंट के लिए कर पाएंगे.
- इस ऐप में आप पील रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं जिससे आपको दवाइयां कब खानी है इसका इंडिकेशन मिलता रहेगा और इसे आप समय पर दवाई खाने से नहीं चूक पाएंगे.

BookMeds
- इस ऐप में भी होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है.
- यहां पुर्जे को अपलोड कर दवाई आर्डर किए जाते हैं.
- यहां पर भी अप पिल रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, जिससे
- दवाई कब खानी है यह आपको समय-समय पर पता चलता रहेगा,

ऑनलाइन दवाई कैसे मंगाए?
ऑनलाइन दवा मंगाने के कई एप्लीकेशन मार्केट में मौजूद है लेकिन आपको यह समझना होगा कि कौन सा ऐप आपके लिए बेहतर होगा इसके बाद आप उस app को डाउनलोड कर दवाई के लिए आर्डर दे सकते हैं। सभी app की अपनी अपनी डेलीवेरी की समय सीमा होती है। जिसके अंदर वे दवाइयों को आपके घर तक पहुँचते हैं। ऑनलाइन दावा मांगाने के लिए सबसे लोकप्रिय app है:
1. netmeds, 2. 1mg, 3. Pharmeasy, 4. Practo…
ऑनलाइन दवा की दुकान का नाम?
ऑनलाइन दावा मांगाने के लिए सबसे लोकप्रिय app है:
1. netmeds, 2. 1mg, 3. Pharmeasy, 4. Practo आदि हैं आप इनमे सेकी किसी का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन दावा ;माँगा सकते हैं. अबकी इनमेसे कोण आपके लिए सही है ये समझना बेहद जरुरी है.
ऑनलाइन दवा मंगाने के लिए क्या करें?
ऑनलाइन दवा मंगाने के लिए सबसे पहले किस भी मेडिसिन डिलीवरी ऐप को डाउनलोड करें जैसे: 1. netmeds, 2. 1mg, 3. Pharmeasy, 4. Practo आदि.. और अपने डिटेल्स को फिल्प करके दवाइयों को सर्च करें फिर आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं.
ऑनलाइन दवा खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
किसी भी ऑनलाइन दवा को खरीदने से पहले अपनी जरूरत के हिसाब से आपको आर्डर प्लेटफार्म (Medicine Deliver App) को चुनना चाहिए. जैसे कि:
आपको कितने समय के अंदर दवाई चाहिए
दवाई पहुंचाने वाली कंपनी कितना छूट दे रही है
इसके साथ उस ऐप में कौन-कौन सी और सुविधाएं हैं
जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं.
जैसे एप्लीकेशन या कंपनी लैब की सुविधा उपलब्ध कराती है या नहीं,
साथ ही डॉक्टर कंसलटेंसी की सुविधा है कि नहीं.
ऑनलाइन आयुर्वेदिक मेडिसिन कैसे मंगाए?
आयुर्वेदिक दवाइयों का ऑनलाइन मंगाने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है MedLife, आप इस ऐप का यूज करके आसानी से आयुर्वेदिक दवाओं का आर्डर दे सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले मेटलाइफ ऐप को डाउनलोड करें और उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें फिर अपना एड्रेस और डिटेल्स भरें जहाँ दवाई आपको मंगवाना है. उसके बाद से जिस भी दवाई को मंगवाना है उस पर क्लिक करें और Add to Cart पर क्लिक कर आप आसानी से आर्डर दे सकते हैं.
ऑनलाइन होम्योपैथिक मेडिसिन डिलीवरी
होम्योपैथी की दवाओं को ऑनलाइन मंगाने के लिए सबसे अच्छा ऐप है 1mg जोकि टाटा कंपनी का है इस ऐप की मदद से आप अच्छी कीमतों पर होम्योपैथी की दवाओं के साथ-साथ एलोपैथी और आयुर्वेदिक तीनों तरह की दवाओं को मंगा सकते हैं. यहां से आर्डर देने के बाद दवाई आपके घर तो 1 दिन के अंदर पहुंच जाती है. (Homeopathy medicine online Cash on delivery)
निष्कर्ष: ऑनलाइन दवा कैसे मंगवाये- आपको किसी भी ऐप को यूज करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी जरूरत क्या है? आप कौन-कौन सी सुविधाएं चाहते हैं? हर एप्लीकेशन की अलग-अलग खासियत है. और सब अपनी जगह पर अच्छे हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से ही आप ये तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौन सा ऐप बेस्ट रहेगा. जैसे किसी को फास्ट डिलीवरी चाहिए तो किसी को अच्छी छूट चाहिए किसी को डॉक्टर कंसल्टेंसी की सुविधा चाहिए तो किसी को लैब की सुविधा चाहिए इसके अलावा और भी कारण हो सकते हैं.
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको ‘Online Medicine Kaise Mangaye?‘ की जानकारी आपको पसंद आई होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट पर हम ने आपके लिए बहुत से शिक्षाप्रद कॉन्टिनेंट् शेयर किया है जैसे : Life Changing Stories, Interesting Facts, technology, Health Tips and more… तो आप होम पेज पर जाकर देख सकते हैं.
साथ ही आने वाली नई जानकारी पाने के लिए निचे दिए गए फॉर्म में अपना नाम और ईमेल डालकर आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं. ताकि सभी जानकारी आप तक सही समय पर पहुँच सके. तो मिलते हैं अपने अंदाज में एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए। धन्यवाद!
मिलिए हमारे ब्लॉग के संस्थापक ( Founder), सीईओ (CEO) और एडमिन (Admin) "Md Furquan Hafeez" से, जो एक Digital Marketer हैं और "टेक, और फाइनेंस" श्रेणी में कंटेंट लिखने में विशेषज्ञ हैं। उन्हें लोग फुरकान या हफीज के नाम से भी जानते हैं। ये एक भारतीय डिजिटल मार्केटर हैं जो डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और फाइनेंस (finance) के बारे में सूचनात्मक और आकर्षक कंटेंट बनाते हैं।
फुरकान का डिजिटल दुनिया में तक पहुंचने का सफ़रबहुत रोचक रहा है। उन्होंने अपने जीवन के लक्ष्यों, इंट्रेस्ट और इच्छाओं को समझने के लिए सालों तक विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों का अन्वेषण किया। हालांकि, टेक्नोलॉजी और साइंस से जुड़े हर दिन कुछ नया सीखने के जुनून ने उन्हें डिजिटल और टेक्नोलॉजी फील्ड चुनने पर मजबूर कर दिया।
अपनी गहन ज्ञान और अनुभव के साथ, फुरकान हमारे पाठकों को मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए सूचनात्मक और आकर्षक कंटेंट आप सभी के लिए बड़ी शिद्दत के साथ बनाते हैं.
उनकी एक और विशेषता है कि वे हमेशा नए टेक्नोलॉजी और विज्ञान से जुड़ी खोज करते हैं और अपनी जानकारी का सबसे अधिक उपयोग करते हुए उन्हें अपने कंटेंट में शामिल करते हैं। और इस ब्लॉग के माध्यम से उसे आप लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं. इसलिए अगर आप डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी या साइंस से जुड़ी जानकारी खोज रहे हैं, या अपनी जिंदगी में रोजाना कुछ नया सीखते रहना चाहते हैं तो आपको उनके लेखों को जरुर पढना चाहिए!
"Md Furquan Hafeez" ने टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी उन्नति और सफलता के साथ अपने कंटेंट लेखन कौशल का उपयोग किया है। उनका कंटेंट विश्वसनीय और विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित है। उनकी जानकारी, उनके संचार कौशलों के साथ सम्बंधित है जो उन्हें उनके पाठकों के साथ जुड़ने के लिए एक स्थान पर रखता है।