भोर होते ही चिड़िया क्यों शुरू कर देती है चहचहाना?- वैज्ञानिकों ने किया खुलासा | Birds Singing

Share

सुबह में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं?: लेकिन यहां अब बात यह आती है कि आखिर सुबह होते ही चिड़िया चहचहाना क्यों शुरू कर देती है? तो इस पर अलग-अलग वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के मुताबिक अलग-अलग वजह बताई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि चिड़ियों के चहचहाना की वजह भी अलग-अलग होती है.सुबह में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं?सुबह में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं? bird amazing facts

सुबह में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं?

Amazing facts about birds in hindi

दोस्तों सभी धार्मिक ग्रंथ इंसानों को सुबह सुबह उठने की सलाह देते हैं. और विज्ञान भी इस बात को मानता है कि सुबह उठने से कई तरह के शारीरिक व मानसिक समस्याएं दूर होती है. ऐसे में हम इंसान सुबह जल्दी उठे या ना उठे पर्दा के सभी जीव जंतु जरूर जाते हैं खासकर पक्षी और उठते ही जोर जोर से चहचहाना शुरू कर देते हैं विज्ञान की भाषा में इसे गुनगुनाना कहते हैं.

इसका अनुभव खासकर उन लोगों को होता है जो गांव में रहते हैं या जिनके घर के आसपास के पौधे होते हैं. और घर में अगर मुर्गा हो तो क्या ही कहानी!! तब तो आप अच्छे से परिचित होंगे.

  • क्षियों की जानकारी हिंदी में
  • सुबह में चिड़िया क्यों चहचहाती है?
  • भोर में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं?

पक्षियों की जानकारी हिंदी में

लेकिन यहां अब बात यह आती है कि आखिर सुबह होते ही चिड़िया चहचहाना क्यों शुरू कर देती है? तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस पर अलग-अलग वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के मुताबिक अलग-अलग वजह बताई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि चिड़ियों के चहचहाना की वजह भी अलग-अलग होती है.

तो दोस्तों चलिए जानते हैं विस्तार से कि आखिर भोर या सुबह होते ही चिड़िया चहचहाना क्यों शुरू कर देती है? या चिड़िया क्यों चहचहाती है?, सुबह में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं?, भोर में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं? true interesting facts

सुबह में चिड़िया क्यों चहचहाती है?

चिड़िया शोर क्यों मचाती है: दोस्तों साइंस एबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक इसकी एक वजह हार्मोन का उतार-चढ़ाव है वैज्ञानिकों के एक रिपोर्ट के अनुसार शाम और रात के समय चूड़ियों में स्लिप हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है जिससे वे गहरी नींद में चले जाते हैं और जैसे-जैसे भोर या सुबह होने के करीब आती है तो, इस हार्मोन का स्तर तेजी से घटने लगता है जिससे नींद का असर कम हो जाता है और चिड़िया अपने आप में ज्यादा एनर्जी महसूस करती है और इसी कारण वह चहचहाने लगती है.

भोर में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं?

एक दूसरे रिसर्च के मुताबिक चिड़ियों के चहचहाना की वजह एंड्रोजन हार्मोन होता है एंड्रोजन एक सेक्स हार्मोन का ग्रुप होता है. जब चिड़ियों में इस हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है तो वे सम्भोग के लिए ज्यादा तैयार होते हैं. रिसर्च में बताया गया है कि जब नर चिड़िया सुबह-सुबह तेज आवाज में चहचहाते हैं तो, उनमें इस हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है वहीं और चिड़ियों की आवाज सुनकर मादा चिड़िए में भी इस हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है.

दोस्तों चिड़ियों के कुछ खास प्रजातियों के चहचहाना गुनगुनाने का एक खास समय होता है जैसे मिन्हा नामक चिड़ियों की प्रजाति के लिए अप्रैल से जून का समय ब्रीडिंग सीजन का होता है इस बीच यह चिड़िया सबसे ज्यादा गुनगुनाती है.

वही गौरैया जिसे हम रोजाना अपने आसपास देखते ही हैं सालों भर चहचहाती है. हालांकि सुबह के समय इसकी आवाज ज्यादा तेज होती है. bird amazing facts

amazing facts about animals and birds in hindi

दोस्तों एक रिसर्च में यह भी बात कही गई है कि ज्यादातर चिड़ियों की मौत रात के समय ही होती है ऐसा होने पर सुबह के समय दूसरी चिड़िया तेज आवाज में चिल्ला कर अपने आसपास की चिड़ियों को इसकी जानकारी देती हैं.

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको  “भोर या सुबह होते ही चिड़िया चहचहाना क्यों शुरू कर देती है? या चिड़िया क्यों चहचहाती है?, सुबह में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं?, भोर में चिड़िया क्यों चहचहाती हैं?, Amazing facts in hindi” की जानकारी आपको पसंद आई होगी। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट पर हम ने आपके लिए बहुत से शिक्षाप्रद कॉन्टिनेंट् शेयर किया है जैसे : Life Changing Stories, Interesting Facts, Motivational Quotes and more… तो यदि आप इसे जानने में रुचि रखते हैं, तो आप दिए गए बेल आइकन पर क्लिक करके हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ ही हमने ऐसी बहुत सी इनफॉर्मेटिव पोस्ट पहले से ही इस वेबसाइट पर पब्लिक किया है. जिसे आप होम पेज पर जा सकते हैं! साथ ही इस कहानी से जुड़े आपका कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

और पढ़ें:-

This website is created by: Hytechub

अनदेखा करें: पक्षियों की जानकारी हिंदी में, 5 पक्षियों के बारे में जानकारी, दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षी, पक्षियों के बारे में जानने के लिए उनके, बारे में किन किन बातों का परीक्षण जरूरी है, पक्षियों के नाम और फोटो, टिटोनी पक्षी का फोटो, टिटोनी पक्षी छूने के बाद क्यों मर जाता है, घर में चिड़िया का आना कैसा होता है, चिड़िया क्या संकेत देती है?, चिड़िया कितने प्रकार की होती हैं, चिड़िया घोसला क्यों बनाते हैं?, चिड़िया चंचल क्यों होती है.

आइए मिलिए Md Sarfraj से, हमारे साइंस, फैक्ट्स, कहानी एडिटर और कंटेंट राइटर से। उन्हें साइंस से काफी ज्यादा लगाव है और रोचक कंटेंट बनाने की आदत है, जिससे हमारे पाठकों को सही और जानकारीपूर्ण जानकारी मिलती है। चाहे आप रोचक साइंस तथ्यों की तलाश में हों या कहानियों के जादू में खो जाना चाहते हों, सरफराज आपकी सेवा में हमेशा तैयार हैं।

उनकी लेखनी से साइंस के जटिल विषयों को समझना बहुत आसान हो जाता है। तो बस, तैयार हो जाइए और सरफराज के साथ साइंस की दुनिया में एक रोमांचक यात्रा पर निकल जाइए।

10 आसान स्टेप में करें पेट की चर्बी को good bye! देश का एक अनोखा गांव जहाँ इन्सान नहीं कुत्ते हैं करोड़पति ! मुंह पर पिंपल्स क्यों होते हैं?-जड़ से ख़त्म करने के लिए जानना होगा असली वजह- Pimples kyon hote hain
10 आसान स्टेप में करें पेट की चर्बी को good bye! देश का एक अनोखा गांव जहाँ इन्सान नहीं कुत्ते हैं करोड़पति ! मुंह पर पिंपल्स क्यों होते हैं?-जड़ से ख़त्म करने के लिए जानना होगा असली वजह- Pimples kyon hote hain