Tahsildar क्या होता है? जानिए सब कुछ: बनाने से लेकर सैलेरी तक | Tahsildar kya hota hai [2023]

Share
Tahsildar kya hota hai

तहसीलदार के क्या होता है? (What is a Tahsildar?)

तहसीलदार एक एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर होता है जो भारत के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करता है.  यह ऑफिसर तहसील में रिवेन्यू कलेक्शन और भूमि रिकॉर्ड की मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार होता है.  तहसील एक एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट होती है जो किसी डिस्टिक में होती है.

तहसीलदार बनने की योग्यता (Qualification for Tahsildar)

तहसीलदार बनने के लिए कम से कम एक बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है इसके अलावा कैंडिडेट को इंडियन रिवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन के बेसिक रूल और रेगुलेशंस के बारे में भी नॉलेज होना चाहिए.

तहसीलदार कैसे बने? (How to become a Tahsildar?)

तहसीलदार बनने के लिए कैंडिडेट को स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (SPSC)  एग्जाम पास करना होता है. SPSC  एग्जाम भारत के कई स्टेट में एडमिनिस्ट्रेटिव पोजीशन एवं तहसीलदार के लिए किया जाता है.

तहसीलदार की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Tahsildar?)

तहसीलदार बनने के लिए एग्जाम की तैयारी करने के लिए कैंडिडेट को करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज और इंडियन पालिटी तथा गवर्नेंस के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.  इसके अलावा कैंडिडेट्स को प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर का भी प्रैक्टिस करना चाहिए. 

तहसीलदार सैलेरी(Tahsildar Salary)

दोस्तों तहसीलदार की सैलरी स्टेट के रेवेन्यू डिपार्टमेंट और गवर्नमेंट के पॉलिसीज के अनुसार  निर्भर करता है.  तहसीलदार की स्टार्टिंग सैलेरी ₹50000 से ₹60000 तक होती है.

तहसीलदार कहां बैठता है? (Where does a Tahsildar sit?)

तहसीलदार अपने ऑफिस में तहसील की एडमिनिस्ट्रेटिव और रेवेन्यू  रिलेटेड बॉक्स के लिए काम करता है.  ऑफिस में तहसीलदार अपने सब ऑर्डिनेट के साथ काम करता है और रिवेन्यू कलेक्शन लैंड रिकॉर्ड और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करता है.

तहसीलदार का क्या काम है? (What is the work of a Tahsildar?)

दोस्तों तहसीलदार का काम रिवेन्यू कलेक्शन और लैंड रिकॉर्ड्स को मेंटेन करना है. यह ऑफिसर भी लैंड डिस्प्यूट और लॉ एंड ऑर्डर के इश्यूज को हैंडल करता है. तहसीलदार की रिस्पांसिबिलिटीज में रेवेन्यू इंस्पेक्शन कंडक्ट करना और वेरियस सर्टिफिकेट जैसे की इनकम कास्ट और रेजिडेंस सर्टिफिकेट इश्यू करना भी शामिल है. 

तहसीलदार और  एसडीए SDM में क्या अंतर है? (Difference between Tahsildar and SDM)

दोस्तों तहसीलदार और  एसडीएम यानी अनुमंडल पदाधिकारी Sub-Divisional Magistrates (SDM)  दोनों भारत के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर होते हैं.  लेकिन दोनों  जैसा कि नाम से अलग है, तो स्वाभाविक है कि उनके काम भी अलग ही होंगे. दोस्तों दोनों में जो मेन डिफरेंस है वह यह है कि तहसीलदार रेवेन्यू कलेक्शंस और लैंड रिकॉर्ड की मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार होता है वहीं एसडीएम अनुमंडल में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए रिस्पांसिबल  होता है.  एसडीएम के पास जुडिशल पावस होते हैं और वे कुछ  कानूनी केसों की सुनवाई कर सकते हैं और निर्णय ले सकते हैं. 

तहसीलदार से बड़ा कौन होता है? (Who is higher than a Tahsildar?)

रेवेन्यू डिपार्टमेंट में जिला पदाधिकारी यानी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पोस्ट को तहसीलदार से  बड़ा माना जाता है. जिला पदाधिकारी जिला की ओवरऑल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए जिम्मेवार होते हैं.

तहसीलदार की शक्तियां क्या है? (Powers of a Tahsildar)

दोस्तों तहसीलदार की कुछ इंपोर्टेंट पावर से यानी शक्तियां होते हैं जैसे कि लैंड डिस्प्यूट का  रिवॉल्यूशन करना,रेवेन्यू कलेक्शन के लिए डिमांड नोटिस इशू करना,  वेरियस सर्टिफिकेट इश्यू करना और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करना इसके अलावा तहसीलदार जिला पदाधिकारी के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम करता है,

तहसीलदार की भर्ती कब निकलती है? (When does Tahsildar recruitment take place?)

दोस्तों  तहसीलदार की भर्ती स्टेट गवर्नमेंट के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के द्वारा कंडक्ट की जाती है.  इसके अलावा स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (SPSC)   के एग्जाम के द्वारा भी तहसीलदार की भर्ती की  जाती है.  तहसीलदार की भर्ती का नोटिफिकेशन स्टेट गवर्नमेंट के जरिए ऑफिशियल वेबसाइट या न्यूज़पेपर के द्वारा अनाउंस किया जाता है.

तहसीलदार बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है? (Which exam is required to become a Tahsildar?)

दोस्तों तहसीलदार बनने के लिए कैंडिडेट फॉर स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (SPSC)  एग्जाम देना होता है.  इस एग्जाम में कैंडिडेट को जनरल नॉलेज करंट अफेयर्स और इंडियन पॉलिटि  के अलावा अपने स्पेसिफिक सब्जेक्ट के प्रश्न भी पूछे जाते हैं.

निष्कर्ष:

दोस्तों तहसीलदार एक इंपॉर्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर  है जो रिवेन्यू कलेक्शन और लैंड रिकॉर्ड्स की मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार होता है.  यह ऑफिसर स्टेट गवर्नमेंट के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अंदर काम करता है.  तहसीलदार बनने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम एक बैचलर्स डिग्री होना चाहिए और स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (SPSC) एग्जाम क्लियर करना जरूरी है.  तहसीलदार की भर्ती स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा कंडक्ट की जाती है और उनकी रिस्पांसिबिलिटीज में लैंड डिस्प्यूट के  समाधान  करना,  रिवेन्यू कलेक्शन के लिए डिमांड नोटिस इशू करना,  वेरियस सर्टिफिकेट प्रदान करना,  और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करना आदि शामिल है.

दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको तहसीलदार और इससे जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे! जैसे तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार की तैयारी कैसे करें, तहसीलदार सैलरी, तहसीलदार कहां बैठता है, तहसीलदार का क्या काम है, तहसीलदार और एसडीएम में अंतर, तहसीलदार की भर्ती कब निकलती है, तहसीलदार की शक्तियां, तहसीलदार से बड़ा कौन होता है, तहसीलदार के लिए क्वालिफिकेशन, आदि…

लेकिन फिर भी अगर आपके मन में तहसीलदार से जुड़ी हुई कोई भी सवाल है तो, आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं! हम अपने सभी ऑडियंस के सभी सवालों का जवाब देते हैं. यह हमें और अच्छे कंटेंट को लाने या काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

साथ ही रोजाना कुछ नया जानने सीखने के लिए आप नीचे दिए गए फॉर्म में अपना प्यारा नाम और ईमेल भरकर हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं!

इसके अलावा आप हमें यूट्यूब इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफार्म पर भी “Anjanfacts” के नाम से फॉलो कर सकते हैं.

joine whatsapp group
JOINE OUR TELEGRAM

और पढ़ें:

+ posts

"आपको उल्फत जहाँ के बारे में बताते हुए मैं खुश हूं। वह एक खुशमिजाज़, Inspiring और दिलचस्प लेखिका है जो करियर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोचक तथ्यों जैसे कई विषयों पर अपना ज्ञान शेयर करती हैं। उल्फत को मुश्किल अवधारणाओं को सरल बनाने की खास क्षमता है जिसके फलस्वरूप उनके लेख और ब्लॉग पोस्ट हर कोई आसानी से समझ सकता है। उनका लक्ष्य पाठकों को प्रेरित करना है जिससे वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें। उल्फत के दीये गए मूल्यवान ज्ञान से आपके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। अगर आप एक्सपर्ट गाइडेंस की तलाश में हैं तो उल्फत को फॉलो करें और हर दिन कुछ नया सीखें।"
"उल्फत जहाँ के पास 2 साल का अनुभव है और उन्होंने करियर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और वेलनेस जैसे कई मुद्दों पर लिखा है। उनका विस्तृत पोर्टफोलियो उनकी विशेषज्ञता को दर्शाता है.

🏀 Simons’ Mystery Illness: Blazers Brace for Nets Clash! 🚀 | Game-Time Decision Sparks Excitement! Will He Fly or Flop? Simons’ Illness Threatens Blazers’ Nets Showdown! 🆚 #3: सोच बदलो, दुनिया बदलो! “Think And Grow Rich” के 3 माइंडसेट टिप्स (हिंदी ईबुक) सिर्फ 9 रुपये में बदलें अपनी जिंदगी! “Think and Grow Rich” के 3 जादुई सूत्र (हिंदी ईबुक) 2024 जिंदगी बदल देगी आपकी ! ‘Think and Grow Rich’ के 10 जादुई रहस्य
🏀 Simons’ Mystery Illness: Blazers Brace for Nets Clash! 🚀 | Game-Time Decision Sparks Excitement! Will He Fly or Flop? Simons’ Illness Threatens Blazers’ Nets Showdown! 🆚 #3: सोच बदलो, दुनिया बदलो! “Think And Grow Rich” के 3 माइंडसेट टिप्स (हिंदी ईबुक) सिर्फ 9 रुपये में बदलें अपनी जिंदगी! “Think and Grow Rich” के 3 जादुई सूत्र (हिंदी ईबुक) 2024 जिंदगी बदल देगी आपकी ! ‘Think and Grow Rich’ के 10 जादुई रहस्य